बराकर नदी में डूबी कार की ड्राइविंग शव बरामद किया गया।
SHIKHAR DARPANMonday, March 22, 2021
0
धनबाद,शिखर दर्पण संवाददाता।
धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के बराकर नदी में डूबी कार की ड्राइविंग सीट से सोमवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया। कार नदी के अंदर करीब 20 फीट गहराई में डूबी हुई थी और उसका दरवाजा अंदर से बंद था। स्थानीय युवकों की मदद से कार का दरवाजा खोल शव को बाहर निकाला गया। युवक इस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (ECL) का स्टाफ था। लोगों ने रविवार की रात युवक को तेज रफ्तार कार चलाते हुए कॉलोनी से निकलते देखा था।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। साथ ही JCB की मदद से कार को नदी से बाहर निकाला गया। यह हादसा है या फिर सुसाइड, पुलिस दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है।