Type Here to Get Search Results !

किसानों की समस्या छोड़ मोदी सरकार को बंगाल चुनाव जीतने की चिंता ज्यादा- माले।

गांडेय,शिखर दर्पण संवाददाता।

किसान आंदोलन के क्रम में घोषित भारत बंद कार्यक्रम के समर्थन में माले कार्यकर्ता गांडेय प्रखंड मुख्यालय की सड़कों पर उतरे, मार्च किया तथा मुख्यालय परिसर में धरना दिया।यहां कार्यक्रम की अगुवाई माले नेता मेहताब अली मिर्जा, शंकर वर्मा, खीरू दास आदि ने करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो तीनों काले कानून किसानों के खिलाफ लाए हैं, उसे देश के किसान कभी बर्दाश्त नहीं कर सकते। सरकार को हर हाल में काले काले कृषि कानून वापस लेने होंगे। वहीं, आज के आंदोलन को लेकर पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव ने कहा कि देश के किसान 4 महीने से आंदोलन में डटे हुए हैं और किसान तथा आम जनता के खिलाफ लाए गए काले कृषि कानूनों की वापसी की मांग कर रहे हैं। लेकिन केंद्र की अहंकारी मोदी सरकार को किसानों की समस्या से ज्यादा चिंता बंगाल चुनाव जीतने को लेकर है।कहा कि, इस सरकार ने ना सिर्फ किसानों बल्कि अपनी कारपोरेट परस्त नीतियों के कारण मजदूर वर्ग को भी तबाही के कगार पर ला दिया है। पहली बार देश के बैंक तथा बीमा कर्मियों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है। बैंकों को उन्हीं कंपनियों का निवाला बनाने की तैयारी सरकार ने कर ली है जिन बैंकों में देश की आम जनता के जमा पैसों को वे पहले ही हड़प कर बैठे हुए हैं।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस मुगालते में ना रहे कि किसान थक कर आंदोलन छोड़ देंगे। किसान अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और आखरी दम तक लड़ाई जारी रहेगी। देश के मेहनतकशों का हर तबका किसानों के साथ खड़ा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुकर बास्के, राजू पासवान, रोहित यादव, रिजवान अंसारी, रिंकू साव, हिमांशु शेखर सिंह, रघु राय, जमुना प्रसाद वर्मा, पुरन कोल, श्यामलाल कोल आदि थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.