जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित अरबन हाट मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से 45 वर्ष से उपर उम्र के लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्शीन लगाने का कैम्प लगाया गया जिसमे प्रथम डोज का वैक्शीन 44 लोगो को लगाया गया।वही दूसरी डोज का वैक्शीन 04 लोगो को दिया गया। वैक्शीन कैम्प का निरक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने किया। कुमार ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की यह सरकार की योजना है ईस महामारी से सपरिवार सुरक्षित रहे ईस लिए वैक्शीन लेने मे कोई भी व्यक्ति कोताही न बर्ते सरकार की ओर से जो दिशा निर्देश प्राप्त है।उसको बखुबी निभाना चाहिए।कैम्प मे एएनएम सरोज कुमारी सिन्हा, एम० पी० डब्लु० मृत्युंजय कुमार,सेविका ममता सिन्हा, सहायीका उर्मिला देवी, उर्मिला देवी, लालेश्वरी देवी, उषा देवी,संगीता देवी सहित कई लोग शामिल थे ।