अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के थाना प्रभारी ने दी छात्राओं को महिला सुरक्षा की जानकारी।
SHIKHAR DARPANMonday, March 08, 2021
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस तथा एसपीसी प्रोग्राम के तहत पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं को पुलिसिंग, Dial-100, Dial- 112, महिला सुरक्षा एवं पुलिस के संबंध में अन्य जानकारी तथा महिला सशक्तिकरण, दृढ़ संकल्पित एवं आत्मनिर्भर बनने से संबंधित जानकारी दिया गया।
उसके बाद सभी छात्राओं के बीच चौकलेट बांटा गया तथा कक्षा 8 एवं 9 के छात्राओं को पुलिस लाईन, कंट्रोल रूम एवं अन्य विभिन्न पुलिस स्थलों का भ्रमण कराकर कार्यशैली से अवगत कराया गया तत्पश्चात खण्डोली पार्क भ्रमण कराया गया। इस कार्यक्रम की में पीरटांड थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह, चंदन सिंह, एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।छात्राओं को भ्रमण करने और मिहिला सुरक्षा की जानकारी मिलने के बाद उत्साह देखने को मिला।