भाजपा के समर्थन में 25 से प्रचार शुरू करेंगे अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती।
SHIKHAR DARPANWednesday, March 24, 2021
0
कोलकाता,शिखर दर्पण संवाददाता।
बंगाल में 27 मार्च से शुरू हो रहे पहले चरण के मतदान से पहले बॉलीवुड अभिनेता व भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं। आगामी 25 मार्च से मिथुन बांकुड़ा, पुरुलिया और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों प्रचार करेंगे। इसके अलावा शालतोड़ा, कोश्यारी और मानबाजार इलाकों में भी जनसभा करेंगे। गौरतलब है कि मिथुन चक्रवर्ती विगत सात मार्च को ब्रिगेड में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के दौरान भाजपा में शामिल हुए थे। मिथुन को भाजपा का मुख्यमंत्री पद का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है। बीते दिनों कोलकाता का वोटर बनने के बाद दावे को और बल मिला। हालांकि इस पर ना ही भाजपा के वरिष्ठ नेता न ही मिथुन चक्रवर्ती खुल कर कोई बात करना चाह रहे हैं। वहीं, मिथुन 12 मार्च से ही चुनाव प्रचार करने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों ने एेसा हो न सका। अब 25 मार्च से चुनाव प्रचार के रण में उतरने की खबर है।