जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित तलेटी तीर्थ मे गुरुवार को मधुवन बाजार सेवा समिति की ओर से देश के पूर्व राष्ट्रपति डां०ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का 89 वां जन्म दिन बडे ही हर्षोउल्लास एवम पूरे धुमधाम के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष रीतेष कुमार मंदिरवार ने बताया की उनका जन्म15 अक्टूबर 1931 को तामिलनाडू मे हुआ था। उनकी जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।वे 2002 से 2007 तक भारत के राष्ट्रपति रहे थे।उन्हें 1997 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "भारत रत्न" सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। उन्होंने भौतिकी और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग का अध्ययन किया था।उनका देहांत सन 2015 मे हो गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सलेन्दर सिंह, दिनेश शाह,दीपक मंडल,सुरेन्द्र महतो,उज्जवल रतना,अश्विन अकाश,अमित चन्द्रवंशी,गौतम श्रीवास्तव, दीपक सिंह, नागेंद्र सिंह, अभिषेक सहाय,सौरभ तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, दीलिप मुंडा,अमित सिन्हा,विधाभुषण मिश्रा,पिन्कू साहु,भरत साहु आदि लोग उपस्थित थे।