पीरटांड़ प्रखंड के सभी गांवों के बच्चों एवम महिलाओं का अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस का कार्यक्रम पीरटांड़ प्रखंड के सभी सहीयाओ के द्धारा गुरुवार को गांवों में मनाया गया।कार्यक्रम की देखरख कर रहे प्रखंड के बीटीटी महादेव कुमार सेन ने बताया की सहीया लोगों ने मधुवन, हरलाडीह, चिरकी, विशनपुर, मदनाडीह,पीपराडीह,खरपोका,खुखरा, पालगंज, कुम्हरलालौ,कठवारा, चिलगा,सोबरनपूर, सहीत प्रखंड के सभी 197 राजस्व गांवो मे हाथ धुलाई का कार्यक्रम किया ।
वही प्रखंड के 11 गांवो मे मासिक टीकाकरण भी स्वास्थ्य विभाग के एएनएम के द्धारा किया गया।जिसमे दर्जनों लाभुकों का स्वास्थ्य का जांच किया गया।एवम टीकाकरण भी किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से महादेव सेन, रवीन्द्र कुमार, सरिता टुडू, पिंकी कुमारी,रिकू देवी ,रिंकू सेन, अल्पना देवी, प्रमीला देवी, पूनम देवी, सोनी देवी, रंजना देवी, सुरजमनी देवी, कौशिल्या देवी, कनक देवी, बबिता देवी, बुधनी देवी, सावित्री देवी,पुनम देवी,संगीता देवी,उर्मिला देवी,सहीया साथी प्रमिला देवी,अनीता देवी,बिमला देवी,मेहनाज बीबी,सहनाज बीबी,अमन जहाँ,जयंती देवी,सबिना जहाँ, सहनाज बीबी,मुमताज जहाँ, कारी देवी,मंझली देवी आदि लोगों के द्धारा किया गया।