मधुबन में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस ।
SHIKHAR DARPANThursday, October 15, 2020
0
मधुबन, शिखर दर्पण संवाददाता।
श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी मधुवन में गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस बडे ही उमंग के साथ मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने कहा की ग्रामीण महिला दिवस पर महिलाओ के सम्मान के साथ -साथ बेटियों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।उन्होंने बताया की बेटियों को हमेशा प्यार करना चाहिये क्योंकि उनका हँसना घर में संगीत की तरह होता है.जब वह बोलती है तो बिना किसी रुकावट के बोलती ही जाती है और कहना पड़ता है कि बस अब चुप भी कर ,पर जब वह चुप रहती है तो माँ पूछती है कि तबीयत तो ठीक है।वहीं पिता कहते हैं कि आज घर में सन्नाटा क्यों है।तथा भाई कहता है कि आज मौसम क्यों खराब है। बेटियां घर में वास्तव एक सतत् चलने वाले संगीत के समान होती है।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सुमन सिन्हा, नागेंद्र सिंह, पवन शर्मा,देवेन्द्र जैन,मनोज जैन,पंकज जैन,केशव तिवारी, बिजय सिंह, थानुराम महतो,महेन्द्र तिवारी, फरसाराम जोशी,लक्ष्मण जोशी,शैलेश जैन,डीम्पल जैन,दीपक सिंह, अनुप जैन,सुधीर जैन आदि लोग उपस्थित थे।