Type Here to Get Search Results !

चिरकी मधुबन पेयजल आपूर्ति योजना फिसड्डी ।

 मधुबन,शिखर दर्पण संवाददाता । 

मधुवन-चिरकी पेयजलापूर्ति से चिरकी एवम मधुवन पंचायत के करीब दस हजार जनता विभाग के अधिकारियों से तंग आ गए है।दुर्गा पूजा के अवसर पर आम जनताओ को पूरा उम्मीद था की पूरे दुर्गा पूजा के अवसर पर पूरे दस दिनो तक पानी की स्पलाई की जाएगी मगर विभाग के अधिकारियों के लापरवाही से ग्रामीणों को पानी का दंश झेलना पडा।दुर्गा पूजा पूरे दस दिनो मे मात्र दो दिन ही पानी नसीब हो पाया । बाकी के आठ दिनो लोगों को पानी के लिए ईधर उधर भागना पडा।एवम एक दुसरे की सहायता के लिए आरजु विनती करनी पडी ।गौरतलब हो की पेयजल आपूर्ति विभाग के लोग अपना अपना कान मे तेल डाल कर सोए रहते है।चाहे कोई पर्व या त्योहार हो कोई फर्क नहीं पडता है।ग्रामीणों का आरोप है की स्पलाई पानी की समस्या के लिए हो हल्ला करते रहने से कोई फर्क नहीं पडता है।ग्रामीण लाख बोले कोई दिक्कत नहीं है।क्योंकि क्या बिगाड लेगा।चाहे विभाग के उच्च अधिकारी हो या मंत्री हो क्या असर पडेगा।ग्रामीण जुझ रहे है समस्या से ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.