Type Here to Get Search Results !

देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

देवघर, शिखर दर्पण संवाददाता।

देवघर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,18 साइबर अपराध को किया गिरफ्तार।देवघर पुलिस की ओर से साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाई जा रही अभियान की यह बड़ी सफलता हाथ लगी है।सारठ,पथरौल थाना एवं पथरड्डा आपी क्षेत्र में छापामारी कर पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को धर दबोचा है।इनके पास से पुलिस ने कई सामान बरामद किए है।देवघर पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर सारठ एसडीपीओ आमोद नारायण सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।साइबर अपराधी भोले-भाले लोगों को कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर एटीएम, यूपीआई और इ-वलेट के जरिए ऑनलाइन ठगी करते थे। 

अपराधियों के पास से:-43 मोबाइल,54 सिम,14 ATM,32 पासबुक,05 चेकबुक,दोपहिया वाहन, चारपहिया वाहन, लेपटॉप समेत नगदी 96,000/रुपये बरामद किया गए है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.