जल नल प्रणाली से सोलर प्लेट की चोरी, मुखिया ने दर्ज कराया मामला ।
SHIKHAR DARPANThursday, October 29, 2020
0
पीरटांड़,शिखर दर्पण संवाददाता।
खुखरा थाना क्षेत्र खरपोका पंचायत के पोखरना सार्वजनिक काली मंडा से बुधवार रात को अज्ञात चोरों ने वहां लगे जल नल प्रणाली से सोलर प्लेट की चोरी कर ली । गुरुवार सुबह लोगों ने देखा कि जल नल प्रणाली से सोलर प्लेट की चोरी हो गई है । तत्काल लोगों ने इसकी सूचना खरपोका मुखिया भवानी देवी को दिया । भवानी देवी ने खुखरा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराई है । अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि पोखरना सार्वजनिक काली मंडा में 14 वीं वित्त से जल नल प्रणाली के अंतर्गत पेयजल हेतु व्यवस्था की गई थी जिसमें बुधवार रात को अज्ञात चोरों ने तीन सोलर प्लेट की चोरी कर ली ।