विहिप के कार्याध्यक्ष एडवोकेट आलोक कुमार ने जारी किया प्रेस वक्तव्य।
SHIKHAR DARPANTuesday, October 27, 2020
0
नई दिल्ली,शिखर दर्पण संवाददाता।
मंगलवार को बिहार में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जाते हुए शांत और निशस्त्र भक्तों को घेर कर पुलिस ने निर्मम लाठीचार्ज किया है। इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई व 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। यह घटना स्थानीय प्रशासन के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने का षड़यंत्र भी हो सकती है। विश्व हिन्दू परिषद् इस घटना की तीव्रता से भत्सर्ना करता है। इस घटना पर विश्व हिन्दू परिषद् की हमारी मांग है कि। (1) तत्काल सम्बन्धित पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों को निलंबित किया जाए व जांच हो; (2) जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारीयों के खिलाफ 302 व अन्य धाराओं में मुकदमे चला कर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट से दंड दिलाया जाए; (3) पीड़ित परिवारों को यथेष्ट मुआवजा दिलाया जाये; एवं (4) इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएँ।