Type Here to Get Search Results !

बैंक अधिकारी पं. पुण्यराज शर्मा अब नहीं रहे।

राँची,शिखर दर्पण संवाददाता।

निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी एवं बैंक अधिकारी पुण्यराज शर्मा जी अब हमारे बीच नहीं रहे। गत बृहस्पतिवार (15.10.2020) को स्थानीय आलम नर्सिंग होम में उनका निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से असाध्य रोग से ग्रसित थे। सरल, सहज स्वभाव के धनी पुण्यराज शर्मा जी बैंककर्मी होते हुए भी सामाजिक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय रहे। मग ब्राह्मणों की स्थानीय संस्था साशाब्राम, राँची में कोषाध्यक्ष के रूप में उन्होंने अपनी सेवाएं दी। सन 2010 में बैंक-सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद विभिन्न सामाजिक कार्यो में वे लगातार सक्रिय रहे। आज  शुक्रवार (16.10.2020) को उनका अंतिम संस्कार राँची के मुक्ति-धाम में किया गया, जहाँ मग-समाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।वे अपने पिछले विधवा पत्नी श्रीमती सरस्वती देवी, दो पुत्रों अमित एवं आलोक मिश्र, उनकी बहुएं एवं तीन विवाहिता पुत्रियों क्रमशः  किरण, वीणा, ज्योति सहित पोते-पोतियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दुःख की इस बेला में अपने समाज के ऐसे प्रबुद्ध समाजसेवी  के चले जाने से सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण  महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दीपक उपाध्याय, संरक्षक श्री ब्रजबिहारी पांडेय, आचार्य लक्ष्मीनारायण पांडेय, श्री चंद्रशेखर मिश्र,  श्री ज्ञानवर्धन मिश्र, श्री राजीव रंजन मिश्र, श्री प्रकाश कुमार मिश्र, स्वामी दिव्य ज्ञान मिश्र, श्री संजीव कुमार मिश्र, डॉ सुधांशु शेखर मिश्र, डॉ बृज बिहारी पाठक, श्री सीताराम पाठक, डॉ प्रह्लाद मिश्र,श्री मनोज कुमार मिश्र, पंडित मृत्युंजय पाठक,  अमरीष पाठक, जीतेश मिश्र के अलावे महासंघ-महासभा के अन्य पदाधिकारियों ने गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।भगवान भास्कर इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को संबल दारुण दुःख सहने का संबल देने की कृपा करें। शांति ऊँ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.