सात दिन बाद भी हमलावर नहीं पकड़े जाने पर पत्रकारों ने मांग पत्र सौंपा ।
SHIKHAR DARPANThursday, October 29, 2020
0
हजारीबाग, शिखर दर्पण संवाददाता।
कदमा निवासी पत्रकार विवेक सिंह पर जानलेवा हमला होने के सात दिन बित जाने के बाद भी हमालावरों को पुलिस द्वारा नहीं पकडे़ जाने पर हजारीबाग के पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक एस कार्तिक को एक मांग सौंपा। जिसमें 48 घंटे के अन्दर हमलावर पकड़े नहीं जाने पर आमरण अनशन करने की बात कहीं। मुख्यालय के विभिन्न अखबारों के प्रिंट मीडिया, ऐलेक्टरानिक मीडिया, सोशल मीडिया के पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए सूचना भवन सभागार में सभा कर निर्णयानुसार मांग पत्र जिले के पुलिस अधीक्षक एस कार्तिक को सौंप कर हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। मांग पत्र सौपने वालों में पत्रकार कृष्णा गुप्ता, कैलाश यादव, सादवल कुमार, जफरूला सादिक, टी पी सिंह, अर्जुन सोनी, विस्मय अलंकार, अमरनाथ पाठक, अरविंद राणा, मनीष कुमार, आशिष सिन्हा, राजकुमार गिरी, अविनाश अंजन, अमरकांत और विभिन्न अखबार के पत्रकार शामिल थे। सभी ने एक सूर में हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।