Type Here to Get Search Results !

सरिया में कांग्रेस का मिलन समारोह कार्यक्रम,भाजपा छोड दर्जनों लोगों ने थामा पार्टी का दामन।

सरिया,शिखर दर्पण संवाददाता।

सरिया के स्टेशन रोड स्थित एरिना लॉज में रविवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसका  नेतृत्व विधानसभा प्रभारी बासुदेव बर्मा ने किया,जबकि कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष नरेश बर्मा उपस्थित थे । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष नरेश बर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपने सात साल के कार्यकाल में देश को गर्त्त में धकेलने का काम किया है । भाजपानीत मोदी सरकार देश की सार्वजनिक और सरकारी सम्पत्तियों को लगातार बेच रही है । रेलवे, बैंक, बिजली सभी सरकारी क्षेत्रों का नीजिकरण कर देश को पूँजीपतियों के हाथों बेच रहे हैं । सात सालों में जनता ये समझ चुकी है । यहाँ तक की  सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन की घोर उपेक्षा भाजपा सरकार में हुई है । यहाँ से प्रमुख ट्रेनों का ठहराव भी हटा दिया गया है,यहाँ तक कि सरियावासियों को आये दिन जाम का सामना करना पड रहा है,पर यहाँ ओवरब्रिज या बाईपास तक भाजपा सरकार नहीं दे सकी है  । इसी  का परिणाम है कि आज भाजपा के नेता व समर्थक कांग्रेस के पूर्व के स्वर्णिम काल को याद कर कांग्रेस में शामिल हो रहें । वहीं बिधानसभा प्रभारी बासुदेव बर्मा ने कहा कि सरिया अंचल कार्यालय में इन दिनों भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है  अंचलाधिकारी आम जनता का काम नहीं कर सिर्फ भूमाफियाओं का काम देख रही है । यदि अंचलाधिकारी शीघ्र ही अपने रवैये में सुधार नहीं लाते हैं तो कांग्रेस जोरदार आंदोलन को बाध्य होगी । मिलन समारोह में  कुशकांत सिंह, अभिनन्दन प्रताप सिंह, दिलावर अंसारी, जगदीश मंडल, राजू बर्मा, अशोक साव,रामलखन सिंह, चौधरी यादव समेत दो दर्जन से अधिक लोग भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हुए । जिसे जिलाध्यक्ष व विस प्रभारी ने माला पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान भाजपा छोडनेवालों ने कहा कि भाजपा के  गरीब बिरोधी तथा मध्यमवर्गीय परिवारों के प्रति गलत कार्यशैली को देखते हुए हमने भाजपा छोडी है । और अब समर्पित रुप से कांग्रेस के प्रति वफादार रहूँगा ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.