जमुआ सब-डीविजन के सहायक विद्युत अभियंता मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार रायोडीह गांव का लाईन काट दिया। इस संबंध में उन्होने ने बताया कि जिन लोगों का बिजली बिल 5 हजार से अधिक है । वैसे बिजली बकायादार अपना बिजली बिल शीघ्र जमा कर दें । ऐसा नहीं करने पर उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा । इसके बाद उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इस क्रम में रायोडीह में बिजली बिल वसूली अभियान चलाया गया । बावजूद लोगों ने बिजली बिल नहीं जमा किया । अंततः विभाग ने पूरे गांव का लाइन काट दिया । मौके पर बिजली कर्मी सरफ़राज़ आलम ,रोहित ,अकबर ,सदाम , जंगीर मौजूद थे ।