कंचन कुमारी गार्गी बिहार में बढ़ा रही है गिरिडीह का नाम।
SHIKHAR DARPANSunday, July 12, 2020
0
गिरिडीह।
गिरिडीह जिला के सीसीएल क्षेत्र पपरवाटाणड कॉलोनी में पली-बढ़ी सीसीएल में कार्यरत विद्युत अभियंता प्रेमचंद्र सिंह जो की गिरिडीह सीसीएल ओपन कास्ट खदान के वर्कशॉप विभाग में विद्युत अभियंता से सेवा निर्मित हुए उनकी सुपुत्री हैं| कंचन कुमारी गार्गी का शुरुआती शिक्षा दीक्षा सीसीएल डीएवी से ग्रहण की डीएवी सीसीएल के होनहार विद्यार्थियों में उनका नाम शुमार था उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने आईआईबीएम
पटना को चुना वहां से उन्होंने होटल मैनेजमेंट में स्नातक की डिग्री ली तत्पश्चात शादी कर पटना में स्थापित हो गई उनकी शादी सहायक ड्रग कंट्रोलर से हुइ उसके बाद सुश्री कंचन कुमारी गार्गी राजनीति की और जनता दल यूनाइटेड के उपाध्यक्ष चुनी गई उसके बाद बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी एव केंद्रीय मंत्री ं रविशंकर प्रसाद के संसर्ग में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया और भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें 2019 के लोकसभा चुनाव में जिम्मेवारी दी उन्होंने जिम्मेवारी को निर्माण किया तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी ने उन्होंने बिहार इकाई की महिला विभाग का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया कंचन कुमारी गार्गी पूरे लॉकडाउन पीरियड में गरीब असहाय लचारों की मदद करते देखी गई l
आने वाले समय में ऐसा लगता है कि भारतीय जनता पार्टी श्रीमती कंचन कुमारी गार्गी को और उच्च पद देगी श्रीमती गार्गी बताती हैं कि उनको सेवा भाव का लक्ष्य बचपन से ही था जिस को पूरा करने का समय अब आया है और वह पूरा कर भी रही है शुरुआती शिक्षा दीक्षा सीसीएल डीएवी का मिला जिसमें हमेशा से विद्यालय में बताया गया था आगे बढ़कर समाज की मदद करने को वही मैं कर रही हूं और आगे भी करती रहूंगी गिरिडीह में उनका बचपन बीता है इसलिए वह आजीवन गिरिडीह का मान सम्मान बढ़ाते रहेंगेl आने वाले समय में वह स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से गिरिडीह जिला के लोगों के साथ में जोड़ने का कोशिश करेगीl