Type Here to Get Search Results !

कोरोना ने दिखाया अपना असर ।

 मधुबन,संवाददाता ।

जैनियों के महान तीर्थ स्थल मधुवन मे वर्षाकाल चातुर्मास वर्ष 2020 मे कोरोना वायरस कोविड 19 का व्यापक असर पड़ा है।जहाँ हर वर्ष सैकड़ों साधु-साध्वी,, के साथ साथ श्रावक-श्राविकाओं का चातुर्मास होता  था। वहीं इस वर्ष वर्षाकाल चातुर्मास सिर्फ कुछ नाम मात्र के साधु-साध्वी चातुर्मास कर रही है , वहीं किसी भी संस्था मे श्रावक-श्राविकाएँ की संख्या शुन्य है।गौरतलब हो की मधुवन के जैन श्वेताम्बर सोसायटी मे आचार्य दौलत सागर समुदायीक की साध्वी सन्धया श्री जी महाराज ढाणा 03 एवम साध्वी आर्या मणीप्रभा श्री समुदायीक की साध्वी प्रियस्मिता

श्री जी आदि ढाणा 06 एवम राजेन्द्र धाम परिसर मे कलिकुंड तीर्थोधारक आचार्य राजेन्द्र शुरीश्वर महाराजा के शिष्य आचार्य राजपरम शुरीश्वर आदि ढाणा 06 तथा साध्वी शिलरत्ना श्रीजी महाराज आदि ढाणा 14 एवम सराक भवन मे मुनि विधाविक्षुक महाराज आदि ढाणा 01 तथा भगवान महावीर के केवल्य ज्ञान भुमि त्रजुवालिका तीर्थ बराकर मे पायचन्द गच्छ समुदायीक की साध्वी भव्यनंदा श्री जी महाराज आदि ढाणा 07 का चातुर्मास हो रहा है।वही दिगम्बर समुदाय के साधु आचार्य सभंव सागर महाराज का चातुर्मास त्रियोग आश्रम मे  आचार्य निरंजन सागर महाराज बीसपंथी कोठी मे एल्लाचार्य विप्रर्णा सागर,मनोज्ञ सागर,उपाध्याय आत्मा सागर,महाराज अपने ससंध के साथ बीसपंथी कोठी मे तथा मुनि अर्जित सागर महाराज निहारीका भवन,आचार्य तन्मय सागर तन्मयधाम मे,मुनि विश्वयश सागर सौरभांचल मे,विर्वशर्या सागर महाराज व साध्वी माताजी विशव्शखा माताजी का चातुर्मास तेरापंथी कोठी मे हो रहा है।

मुनि पुण्य सागर महाराज मध्यलोक शोध संस्थान मे चातुर्मास कर  रहे है।बाकी संस्थाओं मे खाली है।सनद हो की वर्षाकाल चातुर्मास प्रांरभ हो चुका है लेकिन पूरा मधुवन शांत व सुनशान पडा है।जहाँ पर भी साधु-साध्वी व माताजी चातुर्मास कर रहे है वह सभी अपने अपने निवास स्थान मे एकांत बैठकर धर्म ध्यान व जाप कर रहे है।सभी लोग आपस मेअपना समय वीता रहे है।मंदिर जी मे किसी भी तरह का धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण रूप से बंद पड़ा है ।पूरा मधुबन सुनसान नजर आता है । जबकि इस समय पूरे मधुबन में मेला लगा रहता था संस्थाओं में जगह नहीं मिलती थी सभी कमरे बुक रहते थे लेकिन अभी पूरा मधुबन सुनसान पड़ा है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.