पालगंज निवासी पवन कुमार गोस्वामी ने पीरटांड़ थाना को एक आवेदन देकर कहा है कि मैं चिरकी में खरीदी जमीन में नया मकान बना रहा था जिसमें दो दरवाजा गुरुवार को फिट करवाया लेकिन गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने दोनों दरवाजा चोरी कर ली । उन्होंने थाना प्रभारी को लिखे आवेदन में कहा है कि हम को शक है कि चिरकीडीह गांव के लोगों ने दरवाजा की चोरी की है , दरवाजा मिलने पर मैं अपने दरवाजे को पहचान लूंगा । पीरटांड़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ।