जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन स्थित श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी के आवास कार्यालय के प्रागंण मे शनिवार को स्वामी विवेकानंद का 118 वीं पूण्य तिथि पूरे उल्लास पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने किया।कार्यक्रम मे उपस्थित लोगों ने स्वामी विवेकानंद जी की तैल्यचित्र पर पुषाजंलि अर्पित कर अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की । उपस्थित लोगो ने गगनभेदी जयकारे भी लगाया ।
मौके पर लोगों ने उनके जीवन चरित्रों पर प्रकाश डाला और कहा कि आज ही के दिन स्वामी विवेकानंद जी का देहांत कोलकाता के बेलूर मठ में हो गया था।मौके पर मुख्य रूप से सुमन सिन्हा, मनोज जैन,नागेंद्र सिंह, दीपक सिंह, डां०ओमप्रकाश सिंह, शैलेश जैन,पंकज जैन,महेन्द्र तिवारी, पवन शर्मा,राजा जैन,केशव तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।