जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित निहारिका भवन में सोमवार को जैन धर्म ध्वजा स्थापन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस बाबत निहारिका भवन के प्रबंधक प्रदुमन जैन ने बताया कि निहारिका भवन परिसर स्थित कलश मंदिर के सामने जैन धर्म का ध्वज नहीं लगा हुआ था ,
जिसपर वहां विराजमान चार जैन साधुओं ने कहा कि बिना ध्वज का मंदिर शोभायमान नहीं होता इस निमित्त सोमवार को ध्वज स्थापन ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर विशेष पूजा पाठ एवं ध्वज ध्वज स्थापना की गई कार्यक्रम में जैन मुनियों के अलावे प्रबंधक प्रद्युम्न जैन संजीव जैन गंगाधर सिंह सहित कई लोग शामिल थे ।