पालगंज में भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त ।
SHIKHAR DARPANMonday, July 06, 2020
0
पीरटांड़,संवाददाता।
बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण पालगंज में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । इस बाबत ममता देवी ने बताया कि रविवार रात में भारी बारिश का पानी उसके घर में घुस गया जिस कारण घर में तालाब जैसी स्थिति बन गई सभी परिवार चौकी में चढ़कर रात बिताई सुबह डीजल पंप सेट लगाकर पानी को घर से बाहर निकाला गया ममता देवी का कहना है।
कि मेरा घर पहले ऊंचाई पर था और गांव का सड़क नीचे था लेकिन पीसीसी हो जाने के बाद सड़क ऊंचा हो गया और मेरा घर नीचा हो गया जिस कारण सड़क का सारा पानी हमारे घर में घुस गया घर के सारे परिवार रात भर परेशान रहे रात जागकर सुबह की और पानी को फिर बाहर निकाला । तब जाकर स्थिति सामान्य हुवी । हालांकि पूरे घर में कीचड़ मय हो गया है ।