पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज हेठटोला में बनी पुलिया जर्जर हो चुकी है, जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है । ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया मौत को आमंत्रित कर रही है ।
वहीं विभाग अपनी कुंभकर्णी निद्रा में सोई है । पालगंज हेठटोला जोरिया नदी पर बनाई गई पुलिया ध्वस्त हो गई है । जिससे यह पुलिया दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है । यहां यह बता दें कि इस पुलिया से प्रत्येक दिन सैकड़ों गाड़ी एवं ग्रामीण आर पार होते हैं ।
मज़े की बात यह है कि इसी रास्ते से होकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेड टोला के बच्चे भी आर पार होते हैं ग्रामीणों का कहना है कि यह पुलिया वर्षों पूर्व बनाया गया था ।