सरकार द्वारा घोषित एक लाख रुपए का ईनामी नक्सली को पीरटांड़ पुलिस ने मांझीडीह से गिरफ्तार किया है । बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर डुमरी के एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद अनि अनीश पाण्डेय ने मांझीडीह के एक दुकान से 45 वर्षीय किशोरा चन्द्र किस्कु उर्फ तुफान उर्फ राम कुमार किस्कु को गिरफ्तार किया ।
एसपी अमित रेणु ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी कई कांड में वांछित अभियुक्त है गिरिडीह ओर धनबाद के 8 बड़े नक्सली घटनाओं में या नामजद है ।