जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन के कल्याण निकेतन परिसर मे संचालित सी०आर०पी०एफ के द्धारा कल्याण निकेतन परिसर के अलावे मधुवन के आस-पास गांवो मे शनिवार को 600 वृक्षो का रोपन सीआरपीएफ के सहायक कमानडेट राजवर्धन सिंह राठोर व पीरटांड़ थाना के प्रभारी अशोक प्रसाद के द्धारा किया गया।श्री राठोर ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम मे ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा पर्यावरण की सुरक्षा करने मे वृक्षो का भुमिका अहम होता है।ईसलिए हम सभी लोगों का दायित्व है की वृक्षारोपण मे सहयोग करे और वृक्षो का रोपन करे।वृक्षारोपण से पर्यावरण व वातावरण का रक्षा होगा।