Type Here to Get Search Results !

मधुबन के जराबाद में जनता दरबार ।

वीर सिन्हा, मधुबन ।

मधुबन के जराबाद में ग्रामीणों की समस्या से निजात दिलाने हेतु विकास कार्यो का खाका तैयार कराने की मंसा से गांव मे अनुमंडलाधिकारी प्रेमलता मुर्मू के नेतृत्व मे शनिवार को जनता दरबार लगाया गया।जनता दरबार मे एसडीओ डुमरी प्रेमलता मुर्मू के साथ साथ विकास योजनाओं से सबंधित तमाम अधिकारी पदाधिकारी उपस्थित थे।जराबाद गांव के बारह टोला के ग्रामीण जनता दरबार मे खुल कर अपनी समस्याओं को एसडीओ के समक्ष रखा।सडक,बिजली,पानी,शिक्षा,स्वास्थ, जैसी मुलभुत सुविधाओं से वंचित गांव के ग्रामीण जनता दरवार मे उपस्थित पदाधिकारीयो के समक्ष एक के बाद एक समस्या की झडी लगाते हुए समस्याओं की निजात की गुहार लगाई।

मौके पर जनता दरबार का नेतृत्व कर रही एसडीओ प्रेमलता मुर्मू ने बारी बारी  से ग्रामीणों की समस्या से रूबरू होते हुए अस्ववस्थ किया और जल्द समस्याओं से निजात दिलाने की बात कही।लगभग दो धंटे चलने वाला ईस जनता दरवार मे शामिल अधिकारियों ने यह महसूस करते हुए स्वीकार किया की आज यह सब गांव मुलभुत सुविधाओं से वंचित है।एसडीओ प्रेमलता मुर्मू द्धारा बताया गया की उपायुक्त द्धारा जराबाद गांव की समस्याओं का विस्तृत जानकारी लेने हेतु आदेश जारी किया गया।गांव व ग्रामीणों के ,भी समस्याओं का विस्लेशन कर लिया गया है।

अब ईन सारी समस्याओं की विस्तृत जानकारी उपायुक्त को दे दी जाएगी।और जल्द ही गांव वासी ईनकी मुल भुत सुविधाओं को ख्याल मे रखते हुए समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।गांव तक सडक बनेगा।और जिस गांव तक बिजली नु पहुच पाया है।वहां जल्द ही बिजली पहूचेगा।ग्रामीणों ने जराबाद से ठुठागोडा तक जाने वाला नदि के उपर पुल निर्माण की मांग किया गया।जिसपर मेडम द्धारा जल्द ही पुल निर्माण कार्य कराने हेतु अस्वस्त किया।जनता दरबार में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी । यहां यह बता दें कि जरा बाद अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.