माननीय उच्च न्यायालय रांची के निर्देश पर व्यवहार परिसर गिरिडीह में ई सेवा केंद्र का उद्घाटन माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरिडीह दीपकनाथ तिवारी, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय रंजना अस्थाना , अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह संदीप कुमार बर्तम न्यायधीश प्रभारी पवन कुमार ,सचिव जिला अधिवक्ता संघ चुनू कांत ने संयुक्त रूप से किया। इसका मुख्य उद्देश्य है कि अधिवक्ताओं एवं आम जनों को अपने वाद से संबंधित सारी जानकारी न्यायालय परिसर में ई सेवा केंद्र के माध्यम से प्रदान किया जाना है कोरोावायरस रूपी इस वैश्विक महामारी में इसकी उपयोगिता बढ़ जाती है ।इसमें पक्षकार अपने मामलों की जानकारी बिना व्यक्तिगत संपर्क किए इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से ले सकते हैं।