गिरिडीह डुमरी मुख्य मार्ग के जलेबिया घाटी में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान चिरकी पंचायत के पीरटांड़ गावँ का रहनेवाला शनिचर सोरेन 25 वर्ष के रूप में हुई है।घटना की सूचना मिलते ही पीरटांड़ पुलिस ओर स्थानीय लोगों द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर गंभीर रूप से घायल को गिरिडीह भेज दिया गया।वहीं वाहन को जब्त कर लिया गया।बताया जाता है कि कार गोड्डा से रांची जा रही थी इसी बीच जलेबिया घाटी के पास अनियंत्रित होकर किनारे से जा रहे युवक को टक्कर मार दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था ।
जिसे बेहतर इलाज हेतु गिरिडीह भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।फिलहाल गाड़ी ओर गाड़ी में सवार लोगो को पीरटांड़ थाना में ले जाकर कागजी कार्रवाई की जा रही है ।।वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है । मौके पर पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद,विश्वजीत तुम्बली, चंदन सिंह,बुद्धदेव उराँव, झामुमो अध्यक्ष महावीर मुर्मू, बिरजू मरांडी सहित कई लोग उपस्थित थे।