बकरी चोरी का नायाब तरीके का खुलासा, जीटी रोड के किनारे चारा चरने वाले बकरियों की होती थी चोरी, महंगी कार के सहारे बकरियों को बिस्किट खिलाकर की जाती थी चोरी, बगोदर में एक बकरी की चोरी के बाद हुआ मामले का खुलासा, चोरी की 11 बकरियों के साथ तीन चोर गिरफ्तार, दो मोबाइल व एक कार बरामद की गई है।