पीरटांड़ थाना क्षेत्र के कुम्हरलालो में जर्जर सड़क से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,जिस कारण लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग की है । बताया जाता है कि कुम्हरलालो पंचायत भवन से लेकर कुम्हरलालो गांव तक का सड़क एवं कुम्हरलालो मोड से उच्च विद्यालय कुम्हरलालो तक की सड़क का हालत जर्जर हो चुकी है दोनों पथ पैदल चलने के लायक नहीं रह गया है ग्रामीणों ने कहा कि काफी दिक्कतों का सामना बरसात के कारण करना पड़ रहा है कहा कि दोनों सड़कों की हालत बदहाल है गड्ढा में सड़क हो चुका है जिस कारण पूरा सड़क कीचड़ मय हो गया है पैदल चलना दूभर हो चुका है पैदल चलते समय यदि गाड़ी आ जाए तो कीचड़ के छीटें अवश्य पड़ जाते हैं वहीं कुम्हरलालो उच्च विद्यालय पथ में निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया है जिस कारण लोगों को परेशानी हो रही है यह पद 2 साल पूर्व मरम्मत प्रारंभ की गई थी लेकिन अब तक अधूरा पड़ा हुआ है जिस कारण प्रत्येक दिन सैकड़ों वाहनों एवं पैदल लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यहां यह बता दें कि इसी सड़क मार्ग में उच्च विद्यालय कुम्हरलालो मध्य विद्यालय कुम्हरलालो एवं मॉडल स्कूल पीरटांड़ अवस्थित है जिसमें प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में बच्चे आते जाते हैं । यह गांव का अति महत्वपूर्ण सड़क है पूछे जाने पर मुखिया सुभाष कुमार ने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से यह सड़क अधूरा पड़ा है ।