भोमिया बाबा मंदिर का लाइव भक्ति का 75 वां दिन पूरा ।
SHIKHAR DARPANFriday, July 10, 2020
0
मधुबन,संवाददाता।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन के जैन श्वेताम्बर सोसायटी मे विराजित देवाधिदेव बाबा भोमिया जी महाराज का कोरोंना महामारी के कारण पीछले दिनों से चल रहे भक्ति का फेसबुक लाईव का शुक्रवार को लगातार 75 दिन पूरा हो गया ,यह जानकारी संस्था के प्रबंधक दीपक बैगानी ने दिया।उन्होंने बताया किया यह कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया एवम ट्रस्टी अजय चन्द्र बोथरा के कुशल निर्देशन मे प्रांरभ किया गया है जो पूरे भारत के साथ-साथ विदेशों से भी लोगबहुत फेसबुक लाईव से जुड कर बाबा की भक्ति व पूजन आरती का आंनद उठा रहे है।
बताया की भोमिया बाबा की पूजा व भक्ति नित्य दिन सैकड़ो श्रद्धालु मंदिर मे आकर पूरे भक्ति भाव से पूजा अर्चना किया करते थे। दोपहर को बाबा का आंग रचना कर रात में भक्ति जागरण कर बाबा की आरती उतारने का कार्यक्रम बडे ही भक्ति भावना हर्षोउल्लास के साथ किया जाता था।लेकिन वर्तमान मे पीछले पांच महीने से कोरोंना कोविड 19 के भय से देश मे लोकडाउन के कारण यात्रियों का आगमन बंद रहने से मंदिरों मे भी व्यापक असर पडा ततपश्चात बाबा की भक्ति का फेसबुक लाईव प्रारंभ कर लोगो को बाबा के साथ जुडे रहने के लिए कार्य किया गया।जिससे आज हजारों लोग फेसबुक लाईव से जुडे है।और बाबा की भक्ति का आंनद उठा रहे है।
बाबा की भक्ति का लाईव से जोडने मे अहम भुमिका उज्जवल रत्ना, शैलेंद्र सिंह, दीपक बैगानी, श्वेतांक उपाध्याय, का भरपूर सहयोग है।बाबा की भक्ति के कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से अश्विन आकाश,अशोक कुमार दास,प्रदीप कुमार,अभय कुमार जैन,गीरधारी सिंह ,संजय सिन्हा, भोला श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, बलदेव सिंह, मुकेश रजक,अमित सिन्हा, आदि की भुमिका सराहनीय है ।