लाखों की लागत से बने जल मीनार से नहीं मिल रहा एक बूंद भी पानी ।
SHIKHAR DARPANMonday, June 29, 2020
0
शरत भक्त,
पीरटांड़।
लाखों रुपए खर्च कर गांव में जल मीनार तो बना दिया गया पानी कब मिलेगा पता नहीं । शायद इस जल मीनार से पानी कभी नहीं मिल पाएगी उक्त बातें पालगंज गांव के ग्रामीणों ने कहीं । कहा कि जल मीनार बनने के बाद लोगों को कुछ महीनों तक पानी नसीब तो हुआ लेकिन लाखों रुपए खर्च कर देने के बावजूद ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी अब नहीं मिल पा रहा है पिछले लगभग 1 साल से जल मीनार बंद पड़ा हुआ है गांव के कई मुहल्लों में पानी सप्लाई के पाइप तो बिछा दिया लेकिन पानी के लिए ग्रामीण टकटकी लगाए खड़े हैं । 1 वर्ष पूर्व बिछाए पाइप में पानी दौड़ना शुरू ही हुई थी कि पाइप कई जगह लिंक हो गया जल मीनार का मशीन खराब हो गया जानकारी के अनुसार जल मीनार के बनने के उपरांत ही गांव के सभी टोलों में अब पानी मिल सकता है । लोग अभी भी पानी के लिए आस लगाए बैठे हैं कि शायद पानी का नसीब हो जाए वहीं ठेकेदार एवं विभाग के लड़ाई के बीच मशीन कौन बनाएगा मशीन नहीं बनाया जा रहा है पाइप भी जगह-जगह फट चुका है टूट चुका है जिसकी मरम्मत भी जरूरी है तभी पानी सप्लाई प्रारंभ किया जा सकता है । पाइप को बिछाने के बाद कई जगह सार्वजनिक नल भी लगाए गए घरों में कनेक्शन दिया गया लेकिन विभाग के लापरवाही के कारण काम जस का तस पड़ा रह गया है । सोलर प्लेट के माध्यम से जल की आपूर्ति की जाती थी अब हर समय ग्रामीणों को सोलर प्लेट चोरी हो जाने का डर भी सता रहा है । वहीं विभाग के जेई का कहना है की प्रपोजल बनाकर के भेज दिया गया है । प्रपोजल बना करके भेजें भी 6 महीना बीत गए लेकिन अब तक काम आगे नहीं बढ़ा है ।