पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित चिरकी काली मंडा में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हीरा प्रसाद ने की । बैठक में गत बैठक की सम्पुष्टी करते हुए पीरटांड़ प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया । जिसमें सर्व सम्मति से प्रखंड अध्यक्ष हीरा प्रसाद, मंत्री मुकेश मंडल,सहमंत्री अरुण रजक, कुंदन दुबे,उपाध्यक्ष अंकित कुमार,प्रकाश गुप्ता सत्संग प्रमुख अरुण सिन्हा, बजरंग दल सयोजक सुमित साव,सह संयोजक आभिषेक कुमार अमर तुरी ,दुर्गा वाहनी संयोजक कदमी देवी ,सह संयोजक चंद्रकला पुष्पा , मातृशक्ति प्रमुख सबिता झा ,उप प्रमुख सोना उपाध्याय,गौ रक्षा प्रमुख सागर कुमार,उप प्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह ,धर्म प्रसार प्रमुख नाथूराम यादव ,मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता, धर्मेंद्र मिश्रा, सेवाप्रमुख अर्पित जैन,प्रचार प्रमुख रितेश सिंह सह प्रमुख विक्की कुमार,को बनाया गया । बैठक में मुख्य रूप से जिला कमिटी के भरत साव,,अतुल महेंद्र प्रसाद गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे ।