Type Here to Get Search Results !

चीनी सैनिकों से लोहा लेने में साहिबगंज का जवान ।

शहीद

साहिबगंज: भारत और चीन के बीच सीमा पर पिछले कई दिनों से तनाव जारी है। इस बीच लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच 'हिंसक झड़प' में एक भारतीय अफसर और दो जवान शहीद हो गये हैं। शहीद हुए जवान में से एक साहिबगंज का रहने वाला है। मिली जानकारी में अनुसार शहीद हुए जवान सदर प्रखंड के हाजीपुर पश्चिम पंचायत के डिहारी गाँव निवासी रविशंकर ओझा का पुत्र कुंदन कुमार ओझा (26) है। आर्मी के जवान कुंदन कुमार ओझा भी शहीद हो गए। पिता रविशंकर ओझा एक किसान हैं। शहीद ओझा के दो भाई और एक बहन है। शहीद ओझा की शादी  दो साल पहले सुल्तानगंज में हुई है। एक महीने पहले ही उन्हें पुत्री की प्राप्ति हुई थी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 2010 में उसकी बहाली आर्मी जवान में हुई थी। फिलवक्त कुंदन लद्दाख के लेह में पदस्थापित थे। कुंदन के शहादत की खबर उसके पिता को फोन से दी गयी है। खबर सुन कर पूरा परिवार सदमे में है। परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है। वहीं उनके घर पर लोग ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.