लद्दाख में एल ए सी पर भारत-चीन सेना के बीच हिंसक झड़प का मामला हिंसक झड़प के बीच भारतीय सैनिकों की शहादत में इजाफा संख्या 3 से बढ़कर 20 होने की सूचना दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेबल मीटिंग आरंभ सेना प्रमुख रक्षा मंत्री, गृह मंत्री बैठक में मौजूद । चीन के 43 सैनीक जबाबी कारवाई में मारे गए हैं ।