गिरिडीह पुलिस को फिर मिली बड़ी सफलता गाण्डेय थाना क्षेत्र में छापामारी कर 11 साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।जिसमे प्रखंड क्षेत्र के एक मुखिया हरी मंडल भी शामिल है।बता दें कि साइबर डीएसपी संदीप सुमन की अगवाई में यह छापामारी की गई थी । साइबर अपराधियो के पास से 26मोबाइल,35सिम,19एटीएम,7पासबुक,5आधारकार्ड,4पेनकार्ड बरामद किया गया है।