Type Here to Get Search Results !

जनहीत व लोगों की सुरक्षा को देखते हुए श्रावणी मेला न होने की स्थिति में सभी करें सहयोगः-उपायुक्त ।

देवघर । 

 उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी  नैंन्सी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में श्रावणी मेला, 2020 के न होने के स्थिति से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि भारत सरकार व राज्य सरकार के आदेशानुसार वर्तमान में किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन की अनुमति नहीं दी गयी है। ऐसे में श्रावणी मेला के आयोजन न होने की स्थिति में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को और भी सुदृढ़ करने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। 

इसको लेकर मंदिर व इसके आस-पास के क्षेत्रो में श्रद्धालुओं के गतिविधियों से संबंधित प्राप्त सूचना के आलोक में मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों के समीप 05 चेक पोस्टों पर दण्डाधिकारी एवं सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है। आवश्यकतानुसार इनकी संख्या और भी बढ़ायी जायेगी, ताकि कोई भी बाहरी वाहन या बाहर से पूजा-पाठ करने हेतु किसी श्रद्धालु को मंदिर परिसर के आस-पास न जाने दिया जाय। उन्हांेने आगे कहा कि राज्य सरकार के निदेशानुसार आगामी 30 जून, 2020 तक मंदिर परिसर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध है।

ऐसे में बाबा मंदिर के आस-पास श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित ना होने पाए एवं कोरोना संक्रमण के संभावित प्रसार के रोकथाम हेतु विभिन्न स्थानों पर ड्रॉपगेट बैरियर लगाकर पालीवार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति तीन पालियों में की गई है, ताकि लोगों को मंदिर व शिवगंगा के आस-पास इक्कठा होने से रोका जा सके।

इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त नैंन्सी सहाय जानकारी दी कि आने वाले समय में जिलावासियों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा का इंतजाम किया जायेगा, जिसके माध्यम से बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जायेगी। इसके अलावे झारखण्ड के दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को बाहर से बाहर ही उनके गंतव्य स्थान तक भेजा जायेगा। साथ हीं तीसरी कड़ी मंदिर व आस-पास के क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत बनाया जायेगा। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण में जिलावासियों ने अब तक जिस प्रकार जिला प्रशासन का सहयोग किया है वो वाकई काबिले तारीफ है और हमें आगे भी पूर्ण भरोसा है कि इनका सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा।बैठक के क्रम में पंडा धर्मरक्षिणी के अध्यक्ष व महामंत्री द्वारा श्रावणी मेला न होने की बात अपनी सहमति दर्ज करते हुए कहा कि पंडा समाज अपने स्तर से जिला प्रशासन का हर संभव सहयोग के साथ अपने जजमानों को भी इस वर्ष बाबा नगरी न आने की अपील करेंगे।

बाबा मंदिर जीर्णाेद्धार के साथ मानसरोवर तालाब की होगी साफ-सफाई ।

बैठक के दौरान उपायुक्त नैंन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि अनलाॅक-01 के तहत् जल्द हीं बाबा मंदिर के जीर्णोद्धार के साथ मानसरोवर तालाब के साफ-सफाई का कार्य शुरू किया जायेगा। इसके अलावा उपायुक्त ने बैठक के माध्यम से सभी से अपील करते हुए कहा कि आने वाले कुछ महिने और भी सावधान और सतर्क रहने की आवश्यकता है, ताकि कोरोना के इस कड़ी तोड़ा जा सके। वर्तमान में सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से अफवाह फैलने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में आप सभी आग्रह होगा कि किसी प्रकार अफवाहों पर ध्यान न दें। साफ-सफाई के साथ मास्क या फेस कवर का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक  पियुष पांडे, उप विकास आयुक्त  शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता  चन्द्रभूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी-सह-प्रभारी पदाधिकारी बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर विशाल सागर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चन्द्र श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डाॅ0 विजय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, देवघर रवि कुमार, कार्यपालक अभियन्ता, ग्रामीण कार्य विभाग विजय कुमार सर्राफ, कार्य प्रमण्डल, देवघर, कार्यपालक अभियन्ता, कार्यपालक अभियन्ता, पथ प्रमण्डल, देवघर  राजेन्द्र प्रसाद, कार्यपालक अभियन्ता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, देवघर आनन्द सिंह, कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमण्डल, देवघर डी एन साहू, अध्यक्ष, पंडा धर्मरक्षिणी महासभा, देवघर सुरेश भारद्वाज, महामंत्री, पंडा धर्मरक्षिणी महासभा, देवघर कार्तिक नाथ ठाकुर, बिनोददत्त द्वारी, मनोनित सदस्य, बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर  बिन्देश्वरी कुमार झा, मनोनित सदस्य, बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.