पीरटांड़ प्रखंड के कई क्षेत्रों में खासकर पारसनाथ की तराई वाले क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आदिवासी समुदाय की ओर से बड़े ही धूमधाम के साथ हूल दिवस मनाया गया । बगदाहा के मैदान में 165 वां हूल दिवस समारोह का आयोजन वीर सिद्धू कान्हु हूल महासमिति पीरटांड़ द्वारा आयोजित की गई । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय एवं अन्य समुदाय के लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर लोग शहिद सिद्धु कान्हु के चरणों में अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने जल जंगल जमीन के रक्षा के लिए अपने आप को सर्वश्रेष्ठ और कर देने का आह्वान किया वहीं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना की गई कहा कि जिस दमनकारी नीति पर ब्रिटिश शासन चल रहे थे उसी दमनकारी नीति पर आज केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार चल रही है । कहा कि जल जंगल जमीन की रक्षा के लिए वीर सिद्धू कानू के संग्रामी पथ पर आगे बढ़ना होगा ।