जन अधिकार पार्टी जमुई जिलाध्यक्ष शमशाद आलम ने सिकन्दरा निवासी ललन यादव को सिकन्दरा प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश सचिव मदन ताँती , गुलाब पंडित,युवा जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हरेराम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ललन यादव के कुशल नेतृत्व में सिकंदरा क्षेत्र में पार्टी मजबूत होगी ।
वहीं जिलाध्यक्ष शमशाद आलम ने पार्टी की नीति और विचारधारा से अवगत कराते हुए कहा कि मुझे उम्मीद ही नहीं भरोसा है कि पार्टी की नीति, कार्य, विचारधारा को जन-जन तक पहुँचा कर पार्टी को मजबूत करने का कार्य ललन यादव करेंगें और जल्द ही प्रखंड से बूथ स्तर तक कमिटी बना कर जिला कार्यालय को सूची उपलब्ध कराएंगे।
मदन ताँती ने कहा कि यादव आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। बधाई देने वालों में अजित यादव, मोहम्मद कमाल, बलाल मलिक,सहित कई लोग शामिल हैं ।