विश्वहिंदू परिषद द्वारा धर्मान्तरण के विरोध में डिजिटल विरोध पूरे पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में किया जाएगा। उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री अरुण रजक ने दी । उन्होंने कहा कि पूरे लॉकडॉन में जब हमारे सारे मंदिर बंद थे उस समय ईसाइयों के तथाकथित दलालों के माध्यम से झारखंड में धर्मांतरण का काम जोर शोर से चल रहा था और अभी भी निरन्तर चालू है । जब की धर्मान्तरण विरोधी कानून 2017 में ही झारखंड विधानसभा से पास हो गया है।
जिसमे धर्मान्तरण करवाना दण्डनीय अपराध है ।लेकिन आज भी पूरे झारखण्ड में धर्मान्तरण जैसा दुष्कर्म का काम किया जा रहा है जिसका विश्व हिंदू परिसद 15 जून 2020 को सुबह 11 बजे झारखंड के सभी जिलों के हर गाँव से डिजिटल विरोध किया जाएगा।और सरकार से मांग है कि धर्मान्तरण जैसे कुकर्म को झारखंड में बंद किया जाय और इस घिनोना कार्य में लगे लोगों पर कानूनी करवाई कर कड़ी से कड़ी सजा देने का काम करे।