पीरटांड़ में दिखा खबर का असर शनिवार को शिखर दर्पण पोर्टल न्यूज़ में छपे समाचार बालू माफियाओं के सामने सरकारी तंत्र बने पंगु का सोमवार को दिखा असर पीरटांड़ पुलिस ने अवैध बालू लदे चार वाहनों को जप्त किया है।जप्त वाहनों की सूचना पुलिस ने गिरिडीह पुलिस,डीटीओ व खनन विभाग को दे दी है।बताया गया कि पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाली बराकर नदी में दर्जन भर बालू घाट अवैध रूप से बनाये गए हैं।पिछले साल इस नदी के दो घाट की नीलामी भी हुई थी और चालान भी दिया जाता था पर कुछ माह से बालू का कारोबार यहां अवैध रूप से चल रहा है।इसी पर कार्रवाई करते हुए पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने रविवार को छापेमारी की जिसमे चार बालू लदे वाहन को जप्त कर लिया गया है।थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है।