Type Here to Get Search Results !

कार्टून में मिला बच्चे का शव ।

गिरिडीह । 

 गिरिडीह की उपनगरीय  पचम्बा में रविवार को एक खेत में कार्टून के डिब्बे में मिला नवजात बच्चे का शव । शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई जितनी मुंह उतनी बात प्रचारित होने लगी । लोगों ने बताया कि पचम्बा लखारी के एक खेत में नवजात को कार्टून में बंद कर फेंक दिया गया था । इस बाबत पचम्बा थाना के प्रभारी घटना स्थल का मुआयना कर बच्चे के शव को उठाकर ले गए हैं । इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि अगल बगल के अस्पताल के कारण आए दिन ऐसी घटना होती रहती है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.