हजारीबाग अमृत नगर में रेस्क्यू किया गया सफेद कोबरा । रेस्क्यू टीम ने बताया कि सफेद कोबरा अनुठा सांप है । कहा कि वर्ष 2012 में पहली मर्तबा यह सांप हजारीबाग में देखा गया था ।
अब 8 सालों के बाद पुनः एक बार मिला है । यह सफेद कोबरा को लोग दुधिया खरिस अथवा दुधिया नाग भी कहते हैं । यह सांप बिहार, बंगाल, बर्मा एवं पाकिस्तान में पाया जाता है। यह बेहद जहरीला होता है ।