पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज पंचायत अंतर्गत कोयवाटांड में बीती रात हाथियों के झुंड ने भारी तबाही मचाई है । इस बाबत भुक्त भोगी श्यामलाल ठाकुर ने बताया कि बीती रात हाथियों के झुंड ने हमारे घर पर धावा बोला दिया ओर घर को ध्वस्त कर घर में लगे किवाड को भी तोड दिया । वहीं कटहल एवं बांस के वृक्ष को नुकसान पहुंचाया है ।कल भी हाथियों के झुंड ने खेताडाबर में भारी तबाही मचाई थी। इस बाबत वन विभाग को सूचना दे दी गई है। यहां यह बता दें कि बीते कई सालों से हाथियों का झुंड पीरटांड़ प्रखंड में भारी तबाही मचाई है और कितने लोगों का जान भी अब तक ले चुका है ।