गोविंदपूरा में दो पक्षों में मारपीट, छिनतई और आरोप-प्रत्यारोप।
SHIKHAR DARPANMonday, November 03, 2025
0
जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।
जमुआ प्रखंड के गोविंदपूरा गांव में रविवार की रात दो पक्षों के बीच मारपीट और छिनतई की घटना हुई मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पहले पक्ष की कलावती देवी, निवासी गोविंदपूरा ने पड़ोसी गांव बसखारो निवासी सिकंदर साव, उमेश राम और दिवाकर पांडेय पर आरोप लगाया है कि तीनों स्कॉर्पियो से आकर उसके घर के सामने हॉर्न बजाने लगे। जब उसने दरवाजा खोला, तो आरोपियों ने उसे गलत नीयत से पकड़ लिया। विरोध करने पर उसका पति सिकंदर वर्मा पहुंचा, जिसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि बाद में आरोपी उनके घर में घुसकर 20 हजार रुपये नकद और एक बकरा लेकर फरार हो गए।
वहीं, दूसरे पक्ष के सिकंदर साव ने भी पलटवार करते हुए कलावती देवी, सिकंदर वर्मा, नंदलाल वर्मा और दिलीप वर्मा पर हमला और लूटपाट का आरोप लगाया है। उसने कहा कि वह तगादा कर रात करीब 9 बजे लौट रहा था, तभी घात लगाए लोगों ने उसे रोककर 95 हजार रुपये और सोने की चेन छीन ली तथा ईंट से हमला कर घायल कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार, विवाद का कारण गोविंदपूरा में संचालित अवैध पत्थर खदान से जुड़ा हुआ है।थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन प्राप्त हुए हैं। मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।