जयराम महतो ने साढ़े चार करोड़ की लागत से राईडिंग क्वालिटी में सुधार के लिए पथ जीर्णोद्धार कार्य का किया शिलान्यास।
SHIKHAR DARPANSunday, October 26, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
पथ प्रमंडल गिरिडीह अंतर्गत डुमरी इसरीबाजार 3.675 किलोमीटर राईडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य का शिलान्यास रविवार को डुमरी विधायक जयराम महतो ने फीता काट कर एवं नारियल फोड़ कर किया। लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाले उक्त दूरी तक पथ जीर्णोद्धार कार्य संपन्न हो जाने से पथ से होकर गुजरने वाले वाहनों के परिचालन में सहूलियत होगी।
विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की योजना है।क्षेत्र के विकास में अच्छी व गुणवत्तपूर्ण सड़कें एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।उन्होंने बताया कि लोगों के मांग के अनुरूप उन्होंने स्टेशन रोड जीर्णोद्धार कार्य का अनुशंसा कर दिया है।आशा है शीघ्र ही उसकी भी स्वीकृति मिल जाएगी।इस दौरान जेएलकेएम प्रखण्ड अध्यक्ष अमित महतो,मोतीलाल महतो,बैजनाथ महतो,सुरेश महतो,शक्ति महतो,शेखर आदि उपस्थित थे।