Type Here to Get Search Results !

जमुआ में भूमाफियाओं का कहर, आधी रात को घर गिराया, लूटपाट और धमकी का आरोप।

जमुआ,शिखर दर्पण संवाददाता।

जमुआ थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित प्रतापपुर मोड़ में शनिवार की रात करीब 12 बजे भूमाफियाओं ने उत्पात मचाया। आरोप है कि एस्बेस्टस से बने एक घर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर गिरा दिया गया। वहीं पास में निर्माणाधीन मकान में भी तोड़फोड़ की गई।पीड़ित हनीफ मियां, पिता स्वर्गीय गुड़ा मियां, निवासी प्रतापपुर ने इस संबंध में जमुआ थाना में आवेदन देकर सद्दाम राइन (पिता मुबारक राइन) एवं मोहम्मद असलम (पिता माजीद सरवर), दोनों पचम्बा निवासी, सहित 10–12 अन्य अज्ञात व्यक्तियों पर रात में घर तोड़ने, लूटपाट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

हनीफ मियां ने बताया कि खाता नंबर 4 में कुल 94 डिसमिल जमीन है, जिसमें उनका हिस्सा 47 डिसमिल है। इसमें से 20 डिसमिल जमीन पर उनका कब्जा है, जहां कुछ हिस्सा पहले से बना हुआ है और कुछ पर निर्माण कार्य जारी था। बावजूद इसके भूमाफियाओं की नजर उसी जमीन पर है।उन्होंने यह भी कहा कि घटना के दौरान उनके बड़े भाई रोजन मियां को हथियार का भय दिखाकर जमीन छोड़ने की धमकी दी गई।घटना की सूचना मिलते ही जमुआ पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.