डुमरी पुलिस ने 26 गौवंशीय पशुओं से लदे 3 वाहनों सहित दो को किया गिरफ्तार।
SHIKHAR DARPANSaturday, October 25, 2025
0
डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।
डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी-गिरिडीह पथ के जामतारा बेरियर के पास 24 अक्टूबर ( गुरुवार) की रात्रि पुलिस ने 26 गौवंशीय पशुओं से लदे 3 वाहनों को पकड़ कर उसे थाना ले गई।इस दौरान पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि डुमरी पुलिस द्वारा बेरियर के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।इस दौरान 3 वाहनों को रोका गया,यह तीनों वाहन थाना क्षेत्र के सुईयाडीह की ओर से डुमरी की ओर आ रहे थे।चालक ने मौके से वाहन को भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों वाहनों को पकड़ लिया। कागजात की मांग करने पर जरूरी कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका।इसके बाद तीनों पिकअप वैन को जब्त कर थाना ले जाया गया और पशुओं को गौशाला में भेज दिया गया।पुलिस वाहनों के स्वामी और मवेशी तस्करी के नेटवर्क की जांच में लगी है ।
एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने आमजनों से अपील की है कि अपने आसपास संदिग्ध गतिविधियों या अवैध पशुओं के परिवहन की सूचना तुरंत थाना को दें पुलिस ऐसे धंधों पर नकल करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।इधर बेरियर के पास मवेशी लदे वाहनों के पकड़े जाने की खबर लगते ही स्थानीय सनातनियों की भीड़ बेरियर के पास जमा हो गई।इस दौरान जेकेएलएम प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार महतो क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता आशीष जायसवाल टींकू,मिथुन, राजेश,कन्हैया,मुन्ना आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे। इधर विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि उत्तराखंड के रास्ते ऐसे पिक-अप वाहनों से समय समय पर मवेशी लोड कर बंगाल भेजा जाता है।इसमें कुछ लोगों द्वारा वाहनों के लिए पासीग का कार्य भी करते है जबकि निमियाघाट के एक पेट्रोल पंप के विपरीत में कार में बैठ कुछ लोग ऐसे वाहनों से अहले सुबह तक वसूली भी करते हैं।