पलामू में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक घायल।
SHIKHAR DARPANWednesday, September 03, 2025
0
पलामू,शिखर दर्पण संवाददाता।
बुधवार देर रात पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के केदल जंगल में पुलिस और टीएसपीसी नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस के दो वीर जवान शहीद हो गए, जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। शहीद जवानों के नाम सुनील राम और संतन मेहता बताए जा रहे हैं। वहीं घायल जवान रोहित कुमार का इलाज मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में चल रहा है।घटना की पुष्टि पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने की है। बताया गया कि मुठभेड़ रात करीब 12:30 बजे शुरू हुई, जब पुलिस की टीम विशेष अभियान के तहत जंगल में पहुंची।
तभी घात लगाए बैठे टीएसपीसी नक्सलियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने और घायल होने की संभावना है, लेकिन अब तक किसी भी शव की बरामदगी नहीं हो सकी है।घायल जवान रोहित कुमार को गोली जांघ के नीचे लगी थी। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी देखरेख में लगी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी रीष्मा रमेशन खुद अस्पताल पहुंचीं और घायल जवान का हाल जाना।इधर, पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान तेज कर दिया है। साथ ही नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को और कड़ा किया जा रहा है।