Type Here to Get Search Results !

मार पीट और नगद सहित जेवरात का लूटने का लागया आरोप/थाना में आवेदन देकर कार्यवाई की मांग।

डुमरी,शिखर दर्पण संवाददाता।

डुमरी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी पंचायत अंतर्गत कारिपहरी निवासी सरिता किस्कू (पति रामू मरांडी) ने थाना में आवेदन देकर अपने गांव के कुछ लोगों पर हथियार के साथ लेस होकर मार-मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने,घर का सामान क्षतिग्रस्त करने एवं 10 हजार रुपये नगदी सहित कानबाली को ले जाने का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।पत्र में लिखा है कि 10 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे सुरेश हांसदा,जीतन हांसदा, मनोज हांसदा (तीनों का पिता कटिया हांसदा) गणेश हांसदा,कमल हांसदा (पिता सोमरा हांसदा) व अमित हांसदा (पिता स्व ढेना हांसदा) सभी कारिपहरी निवासी है।

इन सबों में हथियार से लैस होकर मेरे घर में घुसकर मुझे मेरे पति और मेरे दोनों बच्चों को मार मार कर बेहोश कर दिया साथ में मेरे घर का सामान जैसे फ्रिज अलमारी और बिजली का कनेक्शन को क्षतिग्रस्त कर दिया वहीं अलमारी से नगद 10 हजार रुपया,मेरा मोबाइल और दो कान की बाली जिसकी कीमत लगभग  40 हजार रुपया है सब लेकर चला गया जाते-जाते हम लोगों को धमकी देकर के गए की एक सप्ताह के भीतर सपरिवार को जान से मार देंगे । इधर सभी का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.